
केंद्रीय खेल मंत्री ने ग्रेटर नोएडा निवासी शिवम ठाकुर को स्वर्ण व सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई
नोएडा। खेल मंत्री किरण रिजुजी ने मंगलवार को शिवम ठाकुर को बधाई दी और बोले कहा, शिवम ठाकुर ने देश का नाम रोशन किया है। शिवम ने इतनी कम उम्र में देश के लिए खेला और देश को 1 स्वर्ण और एक सिल्वर मैडल जूनियर वर्ग में दिलाया।अब शिवम 1 से 7 अक्टूबर 2020 को होने वाले वर्ल्ड गेम्स में भाग लेंगे। शिवम ठाकुर को 15 अगस्त को खेल गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा और स्टूडेंट रत्न अवार्ड भी दिया जाएगा। शिवम ठाकुर मूल रूप से बिहार के रहनेवाले हैं और वो ग्रेटर नोएडा के कुलेशरा गांव में अपने माँ और पिता के साथ रहते हैं। किरण रिजिजू ने कहा, इतनी कम उम्र में एक राष्ट्रीय संस्था स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन को शिवम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में कड़ी मेहनत की है। इतनी बड़ी सोच रखने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी शिवम ठाकुर हैं। शिवम के मैडल जीतने पर उनके घर तथा उनके गांव में बहुत खुशी का माहौल है। शिवम का सपना ओलिम्पिक में मैडल दिलवाने का है। वह कई देशों के लिए अंतरास्ट्रीय स्तर पर काउंटी शूटिंग भी करते हैं । शिवम ठाकुर ने इंडो मलेशिया इंटरनेशनल चैंपिनशिप 8 से 12 फरवरी को कोलालमपुर में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था।