
ग्रेनो के शूटर शिवम को मिलेगा खेल गौरव अवॉर्ड
Bविशेष संवाददाता, ग्रेटर नोएडा मलयेशिया में \Bस्वर्णिम निशाना लगाकर लौटे कुलेसरा कस्बे के रहने वाले शिवम ठाकुर को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को अपने दफ्तर में बुलाकर बधाई दी। साथ ही उन्होंने शिवम को 15 अगस्त को स्टूडेंट्स रत्न और खेल गौरव अवॉर्ड देने की घोषणा की। शिवम बीते 8 से 12 फरवरी के बीच मलयेशिया में हुई इंटरनैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की सिंगल कैटिगरी में गोल्ड और ग्रुप कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए थे। अब ग्रेनो का यह निशानेबाज 1 से 7 अक्टूबर तक पुर्तगाल में होने वाले वर्ल्ड गेम्स में भाग लेगा। मूलरूप से बिहार के रहने वाले शिवम ठाकुर अब अपने माता-पिता के साथ ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में रहते हैं। मलयेशिया से लौटे शिवम ने बताया कि मेडल जीतने के बाद से घर में खुशी का माहौल है। उन्हें मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दिल्ली स्थित अपने दफ्तर बुलाया था। वहां उन्हें बधाई देने के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंत्री ने उनसे कहा कि उन्होंने इतनी कम उम्र में बेहतरीन खेल दिखाकर देश का नाम रोशन किया है। यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। बता दें कि नोएडा के एमिटी स्कूल से 12वीं पास शिवम राष्ट्रीय संस्था स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डिवेलपमेंट फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। इस साल वह ग्रेजुएशन में दाखिला लेंगे। शिवम का कहना है कि वह तैयारी के लिए अकैडमी जाते हैं, लेकिन शुरुआत से ही किसी कोच से प्रशिक्षण लेने के बजाय खुद प्रैक्टिस करते हैं। \Bचोट के कारण छोड़ना पड़ा क्रिकेट \Bनिशानेबाजी में अपनी छाप छोड़ रहे शिवम 3 साल पहले तक क्रिकेट खेलते थे। वह केरल की जूनियर लेवल स्टेट टीम में भी शामिल थे और कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन, एक चोट की वजह से उन्हें दूसरा गेम चुनना पड़ा। कड़ी मेहनत और जुनून का नतीजा रहा कि उन्हें शूटिंग में भी कामयाबी मिलने लगी। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका में हुई जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वह सिंगापुर, नेपाल, भूटान और श्रीलंका की शूटिंग लीग में भी खेलते हैं।